प्राकृतिक आफतों के कारण हुए नकसान के लिए 2013 में कैनेडा में दिये गए 3.2 बिलियन डॉलर

ओटवा,प्राकृतिक आफतों की मार पडऩे के कारण कैनेडा की इंश्योरेंस कंपनियों को 2013 में 3.2 बिलियन डॉलर अदा करने पड़े। यह जानकारी इंश्योरेंस इंडस्ट्री एसासिएशन द्वारा दी गई। इंश्योरेंस ब्यूरो ऑफ कैनेडा ने कहा कि 2013 में सब से अधिक रकम इंश्योरेंस के रूप में देनी पड़ी। गत वर्ष कैनेडा पुरी तरह से प्राकृतिक आफतों से घिरा रहा। जून माह में दक्षिण अल्बर्टा में आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान के कारण 1.74 बिलियन डॉलर की रकम आर्थिक मदद के तौर पर दी गई।
इंश्योरेंस के रूप में अन्य प्राकृतिक आफतों के लिए दी गई रकम में जुलाई के माह में टोरंटो में आई बाढ़, दिसंबर माह में ओंटारियो एवं पूरबी कैनेडा में आए बर्फिले तूफान एवं जून के माह में क्यूबिक एवे ओंटारियो में आए तूफान एवं बारिश जैसी घटनाएं शामिल हैं। जिन के कारण हुए नुकसान के लिए क्रामिक 940 मिलियन डॉलर, 225 मिलियन डॉलर एवं 250 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दी गई। आईबीसी एवं वेस्टर्न और पेसेफिक रिजन के लिए वाइस प्रेजीडेंट बिल एडम्स ने कहा कि अल्बर्टा में बाढ़ से हुए नुकसान को ठीक किया जाने के अभी प्रयास किये जा रहे हैं। आईबीसी द्वारा आए ब्यान में कहा गया है कि इंश्योरेंस इंडस्ट्री न सिर्फ प्राकृतिक आफतों की मार सहने वाले लोगों मदद के लिए नये रास्ते ढूंढ रही है बलकि उनके असर को कम करने के प्रावधान भी ढूंढ रही है।
मिसाल के तौर पर आईबीसी द्वारा हाल ही में यह खुलासा किया गया था कि वो भविष्यबाणी सं संबंधित ऐसे औजारों को ढूंढ रहे हैं जिन से म्यूंसीपैल्टीस को अपनी कमजोरियां पहले से पता लगाने में मदद मिलेगी। इन औजारों द्वारा म्यूंसीपल इंजिनियर प्राथमिक ढांचे, पर्यवरण डाटा और अतीत के अपने इंश्योरेंस संबंधित क्लेमों की पछान करके दिक्कतों को समझ समें।

You might also like

Comments are closed.