ब्याज दरों में वृद्धि नहीं करेगा बैंक आफ कैनेडा
ओटवा,अर्थशास्त्रियों को नहीं लगता कि बैंक ऑफ कैनेडा द्वारा आज या नजदीकी भविष्य में ब्याज दरों में कोई बदलाव किया जाएगा। पर अर्थशास्त्री ध्यान लगाकर यह समझने क कोशिश कर रहे हैं कि कमजोर मुदरा के बारे में केंद्रीय बैंक का कया कहना है? विशेषज्ञों को उम्मीद है कि बैंक यह बताये कि मुदरा पसार दो प्रतिशत के आपने आदर्श लक्ष्य से लगातार नीचे बना हुआ है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि बैंक की और से ब्याज दरों में जल्दी वृद्धि नहीं की जाएगी पर इस बात को ले कर चिंता बनी हुई है कि मुदरा में जो शोद्ध हो रही है उसके कारण डॉलर की कीमत कम होती जा रही है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले कैनेडियन डॉलर 91.15 सेंट तक गिर चुका है। पर कुछ लोग इस रूझान को अर्थचारे के लिए अच्छा बताते हैं।
Comments are closed.