हार्पर एवं नेतनयाहू ने किये कई समझौतों पर हस्ताखर

harper-and-netanayahu-500x280येरूशल्म,कैनेडा के प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर एवं इज्राइल के प्रधान मंत्री बैंजामिन नेतनयाहू द्वारा येरूशल्म में अपनी मुलाकात के दौरान गत दिनों नये लक्ष्यों के संबंध में कई समझौतों पर सैट पर हस्ताखर किये। कूटनीतिक सांझेदारी के संबंध में एमओयू के तहत कैनेडा एवं इज्राइल ने उन आम दिलचस्पी वाले मुद्दों की सूची पर सहमति प्रक्ट की जिन के बारे में नजदीकी भविष्य में मिल कर काम किया जाएगा। इनमें सक्यूरिटी के क्षेत्र में विकास एवं खुफीया जानकारी के क्षेत्र में सहयोग, रक्षा एवं सक्यूरिटी संबंधों में सुधार, ज्यादा कारोबारी संबंध एवं नजदीकी शिक्षात्मक संबंध शामिल हैं। नेतनयाहू के कार्ययल में जिस एमओयू पर हस्ताखर किये गए उनमें नई खोजों, ऊर्जा, अंतरराष्ट्रीय सहायता एवं मानवी अधिकार आदि शामिल हैं। इन दोनों नेताओं की मीटिंग में विदेश मंत्री जॉहन बेअर्ड, इंप्लायमेंट मंत्री जेसन केनी, इंडस्ट्री मंत्री जेम्स मून, प्राकृतिक प्रावधानों के विकास मंत्री जोई ओलिवर एवं विकास मंत्री क्रिसचियन पेराडिस एवं ट्रेड मंत्री एड फास्ट शामिल थे।

You might also like

Comments are closed.