राहुल से फिर मिले लालू, एक साथ चुनाव लडऩा तय, घोषणा बाकी
पटना। बिहार में 10 साल बाद यूपीए का खाका तैयार हो गया है। राजद, कांग्रेस, लोजपा और एनसीपी का गठबंधन तय है। सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से फिर मिले। इसी महीने में दूसरी बार। जब यह खबर मीडिया में आई तो लालू ने इसका तुरंत खंडन किया। लेकिन रात होते-होते राजद के सूत्रों ने ही राहुल-लालू मुलाकात की पुष्टि कर दी।
इससे पहले इस संदर्भ में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, लालू प्रसाद औैर एनसीपी नेता तारिक अनवर की लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान से अलग-अलग बातचीत हुई। केंद्र में नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने और बिहार मेंनीतीश कुमार को सत्ता से बाहर करने की मुहिम चला रहे लालू की दिग्विजय सिंह से फोन पर बातचीत हुई। रामविलास ने दिग्विजय के घर जाकर बात की। फिर तारिक ने फोन पर बातचीत की। लालू की सोनिया गांधी व राहुल से पहले भी चर्चा हो चुकी है।
Comments are closed.