यूक्रेन में जगी शांति बहाली की उम्मीद, कुछ मुद्दों पर बनी सहमति
कीव. यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच प्रदर्शनों के खिलाफ इस महीने बनाए गए कड़े कानूनों में कुछ को रद्द करने और संसद के सत्र में मौजूदा सरकार के भविष्य पर चर्चा कराने पर सहमत हो गए है। जिससे इस देश में दो महीने से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच शांति बहाली की कुछ उम्मीद जगी है।
यानुकोविच और विपक्षी नेताओं के बीच सोमवार को हुई बातचीत में कई मुद्दों पर सहमति बन गई है। देश के पूर्व वित्त मंत्री और इस समय विपक्ष के नेता आर्सेनी यातसेन्युक ने प्रधानमंत्री पद के राष्ट्रपति के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
दोनों पक्षों के बीच वार्ता में मौजूद न्यायमंत्री ओलेना लूकाश ने बयान दिया कि देश में शांति बहाली की दिशा में और प्रयास के तहत मंगलवार को संसद में सरकार के उत्तरदायित्व के मुद्दों पर चर्चा होगी।
उधर, पश्चिमी देशों ने उन खबरों पर ¨चता जाहिर की है, जिनमें कहा गया था कि सरकार देश में आपातकाल लगाने की तैयारी कर रही है। अमेरिका ने यानुकोविच से आपातकाल न लगाने का आग्रह किया है।
लूकाश ने बताया कि दोनों पक्ष विरोध प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किए गए कैदियों को क्षमादान देकर रिहा करने पर भी सहमत हो गए हैं। लेकिन इसके बदले यानुकोविच ने शर्त रखी है कि प्रदर्शनकारी सड़कों और उनके कब्जे वाली सभी इमारतों से हट जाएंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने यानुकोविच को फोन कर आपाताकाल न लगाने और विपक्ष के साथ मिलकर समस्या का शांतिपूर्ण हल खोजने की अपील की।
Comments are closed.