टोरंटो में गणतंत्र दिवस के जश्न काउंसिल जनरल श्री अखिलेश मिश्रा ने लहराया तिरंगा

टोरंटो,गत दिनों 26 जनवरी को टोरंटो में स्थित इंडियन कौंस्लेट द्वारा धूमधाम से भारत का गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिस में काउंसिल जनरल श्री अखिलेश मिश्रा ने तिरंगा लहराया। इस समागम में 300 के करीब जीटीए में रहते भारतीय शामिल हुए जिन में इस बार पंजाबी की बहुत बड़ी संख्या थी।
सब से पहले काउंसिल जनरल श्री अखिलेश मिश्रा ने तिरंगा लहराया एवं राष्ट्रीय गीत ‘जन गन मनÓ का गायन किया गया। इसके बाद काउंसिल जनरल मिश्रा ने भारत के राष्ट्रपति श्रुी प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत वासियों के नाम संदेश पढ़ कर सुनाया, जिस में राष्ट्रपति ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग अपने एवं लोगों के बीच भरोसे की कमी को खत्म करें। उन्होंने कहा कि राजनीति में शामिल लोगों को यह बात समझनी चाहिए कि हर एक चुनाव कुछ करो या खत्म हो जाआ की चेतावनी चिन्ह के साथ आती है। हमारे लिए लोकतांत्र तोहफा नहीं बलकि हर एक नागरिक का मूल अधिकार है एवं सत्ता में बैठे लोगों के लिए लोकतंत्र पवित्र भरोसा होता है। जो लोग इस भरोसे का उलंघन करते हैं वे राष्ट्र के खिलाफ मरियादा भंग करते हैं। इस के साथ ही राष्ट्रपति ने सियासी पार्टियों को चितावनी दी कि वे चुनावों के दौरान इस तरह के वादे ना करें जो पूरे न किये जा सकें।
राष्ट्रपति ने कहा भ्रष्टाचार ऐसा कैंसर है जो लोकतंत्र को धीमक की तरह खा रहा है और हमारे राष्ट्र की जड़ें खोखली करता है। अगर भारतीय गुस्से में हैं तो इसका कारण यह है कि वे भ्रष्टाचार एवं राष्ट्रीय स्रोतों की बर्बादी को देख रहे हैं अगर सरकारें इन कमियों को दूर नहीं करती तो मतदाता सरकारों को चलता कर देंगे। आने वाले चुनाव कौन जीतेगा यह इतना महत्वपूर्व नहीं जितना यह है कि जो भी जीते उसमें स्थिरता इमानदारी एवं भारत के विकास के प्रति पक्की प्रतिबद्धता हो। भारत की असली ताकत उस के गणतंत्र में, उसकी प्रतिबद्धता के हौंसले में उसके संविधान में दूरअंदेशी एवं उसकी जनता की देश भक्ति में बसी है। 1950 में हमारा गणतंत्र आस्तितव में आया था। यकीन है कि साल 2014 पूर्नसुरजीती साल होगा।
श्री अखिलेश मिश्रा ने हाजरीन को संबोधन होते हुए कहा कि पासपोर्ट प्रणाली में बहुत संशोधन किया है और वीजा आदि के लिए बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मैं निजी तौर पर यह यकीनी बना रहा हूं कि जीटीए में रहते भारतियों को बढिया सेवाएं मिलें और उनमें कौंसलेट के प्रति और अधिक भरोसा पैदा हो और वे अपनी मिट्टी के साथ जुड़े रहें। मिश्रा ने कैनेडा एवं भारत के अच्छे संबंधों की चर्चा की और कहा कि यह संबंध और भी मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कैनेडा में रहते भारतीय भाईचारे की सराहना की जो कैनेडा की तरक्की में योगदान डालने के अलावा भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कैनेडा में रहते सभी भारतियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी।

You might also like

Comments are closed.