हेलीफैक्स में से पलायन कर रहे हैं डॉक्टर

हेलीफैक्स, नोवा सकोशिया के स्वास्थ अधिकारी इस बात को ले कर चिंतित हैं कि अपने कलीनिक्स बंद करके हेलीफैक्स से पलायन करने वाले डॉक्टरों को किस तरह रोका जाए। डॉक्टरों के इस तरह कूच करने से हजारों की संख्या में मरीजों का कोई फैमिली डॉक्टर नहीं होगा। पिछले साल डा. माइकल पावर ने लेसवुड मेडिकल सेंटर में मरीजों को खत लिख कर यह ऐलान किया था कि वे मार्च में अपनी प्रेक्टिस बंद कर देंगे और खुद जा कर टोरंटो में रहेगें। उन्होंने यह भी कहा कि वे कर्ज में डूबते जा रहे हैं और नये डॉक्टरों को हैलीफैक्स बुलाने की उनकी कोशिशें नाकाम रही हैं। सेंटर का कहना है कि 2003 में खुलने के बाद वे 20000 मरीजों को अपने साथ जोडऩे के सफल रहे हैं और उनके मरीजों का इलाज सात डॉक्टर्स द्वारा किया जाता रहा है। पर इनमें से कुछ के प्रोविंस छोड कर चले जाने के बाद उनके पास सिर्फ तीन डॉक्टर रह गए हैं। इस सेंटर को बंद किये जाने के ऐलान से पहले से ही कमजोर पड़ चुके सिस्टम पर और भार बढ़ गया है। डॉक्टर भी अधिक पैसे व मोटी तनख्वाह के लालच में इस प्रोविंस से कूच करते जा रहे हैं। नोवा सकोशिया में 1200 फैमिली डॉक्टर हैं पर अगले दस सालों में 600 और डॉक्टर्स की प्रोविंस में जरूरत पड़ेगी। यह भी पता चला है कि पिछले पांच सालों में प्रोविंस में से 55 डॉक्टर जा चुके हैं।

You might also like

Comments are closed.