मेनीटोबा पाइपलाईन में हुए धमाके के कारण 4000 लोग हुए गैस से वंचित

मेनीटोबा, ओटर्बर्न, मेनीटोबा कम्यूनिटी के नजदीक पाइपलाईन में हुए धमाके के बाद दक्षिण मेनीटोबा के लगभग 4000 लोगों को प्राकृतिक गैस के बिना ही गुजारा करना पड़ रहा है। गत रविवार को मेनीटोबा हाईड्रो ने एक ब्यान में कहा कि क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाईन को ठीक करने के लिए इमरजेंसी अमले द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं पर क्षेत्र की नौ कम्यूनिटीस 72 घंटो से भी अधिक समय से प्राकृतिक गैस से वंचित हैं। पाइपलाईन में यह धमाका गत शनिवार को हुआ। इस क्षेत्र में किसी तरह की जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है। इस धमाके के कारण अमेरिका में ग्राहक भी प्रभावित हुए हैं। प्रभावित होने वालों में नॉर्थ डकोता, विस्कोनसिन एवं मिनेसोता के लोग शामिल हैं। पाइपलाईन में धमाका होने के कारणों की जांच की जा रही है इस के कारण हुए नुकसान को भी आंका जा रहा है।

You might also like

Comments are closed.