रॉयल कैरेबियन करूज शिप पर सवार 600 से ज्यादा लोग बीमार
न्यूजर्सी, एक करूज शिप पर सवार 600 से भी अधिक लोग बीमार हो जाने के कारण इस समुद्री जहाज को अपना सफर बीच में ही छोड़ कर अमेरिका वापिस लौटना पड़ा। गत दिनों यह समुद्री जहाज न्यजर्सी से चला था और 24 घंटों में ही इस रॉयल कैनेबियन एक्सप्लोरर से किसी यात्री के बिमार होने का पहला मामला सामने भी आ गया। अधिकारियों द्वारा अभी लोगों के बीमार होने के कारणों का पता लगाया जाना है, पर रॉयल कैरेबियन का कहना है कि बिमार होने वालों लोगों में नोरोवायर्स वाले लक्षण हैं। इस में जी कच्चा होता है, उल्टियां आती हैं और दस्त आदि लग जाते हैं । पिछले साल सात करूज शिप्स में इसी तरह लोग बिमार हो गए थे। अब यह करूज शिप अपना दौरा बीच में ही खत्म कर अमेरिका वापिस लौट गया।
Comments are closed.