तूफान के कारण दक्षिण एटलांटा में जनजीवन ठप्प

एटलांटा, दक्षिण हिस्से में आए बर्फिले तूफान के कारण जो जहां था वहीं थम गया। विद्यार्थियों को अधियापकों के साथ स्कूल के जिम्म आदि में पनाह लेनी पड़ी और गाडिय़ों में जा रहे लोगों को अपनी गाडिय़ां हाइवे पर ही एक ओर खड़ी करके चर्च, फायर स्टेशन एवं ग्रोसरी स्टोरेज में रुकना पड़ा। बेशक आज हुई बर्फबारी से बर्फ की मामूली तह ही नजर आई पर इससे एटलांटो एवं बरमिंघम जैसे दक्षिण शहरों में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। घर पहुंचने के लिए जल्दी मचाने वाले कई कर्मी भी रास्ते में फसे रहे। कई छोटे मोटे पर घातक हादसे भी हुए। बड़ी कार्पोरेशनों एवं दुनिया के सब से बड़े एयरपोट वाला एटलांटा एक बार फिर इस तूफान के सामने बेबस नजर आया। इस अचानक आई आपदा से निपटने के लिए एक बार फिर एटलांटा के पास कोई इंतजाम नही था।

You might also like

Comments are closed.