छुट्टियों के बाद संसद में फिर आमने-सामने होंगे सत्त्ता पक्ष एवं विपक्ष
संसद की कार्यवाई फिर शुरू करने की तैयारी पूरी
फरवरी में पेश होगा बजट -विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की बनाई रणनीति
ओटवा,संसद की छ: सप्ताह की छुट्टियों के बाद आखिर प्रधान मंत्री एवं पार्लीयमेंट के अन्य सदस्यों द्वारा संसद की कार्यवाई फिर से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। सत्ता पक्ष एवं विपक्ष द्वारा अभी से ही अगले चुनावों को देख कर अपनी कमर कस ली है। यह भी क्यास लगाया जा रहा है कि आने वाले सप्ताहों में फैडरल बजट पेश करने से पहले कंजर्वेटिव अपनी ही उक आर्थिक प्राप्ती को हर संभव से फ्रंट पर पेश करेंगे। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बजट फरवरी के मध्य में पेश किया जा सकता है। सरकार के हाउस लीडर पीटर वान लोन द्वारा अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री डेनिस लेबल से पार्लीमेंट्री सिटिंग के बारे सरकारी परियोजना की रूपरेखा द्वारा दिन की शुरूआत की जाएगी। विपक्ष के नेता टॉम मल्केयर अपने पिछले सप्ताह किये गए दौरे के बारे में भाषण देंगे एवं नये स्तर के बारे में एनडीपी की नई परियोजनाओं पर रौशनी डालेंगे।
Comments are closed.