सीरिया: अलेप्पो में सेना के हवाई हमलों में 121 की मौत
बेरूत। उत्तरी सीरिया के एलेप्पो शहर में सरकारी बलों के हवाई हमलों में कम से कम 36 लोग मारे गए हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विमानों ने शहर के पूर्वी भाग में दूसरे दिन भी हवाई हमले किए। समूह के निदेशक रामी अब्देल रहमान के मुताबिक, अधिकतर लोगों की मौत हेलिकॉप्टरों द्वारा अल-बाब जिले में गिराए गए बैरल बमों से हुई।
तीन हमलों में 21 लोग मारे गए, जिनमें 13 बच्चे शामिल हैं। शेष लोग शहर में हुए अन्य हमलों में मारे गए। शहर के कुछ हिस्सों पर सरकारी बलों और कुछ हिस्सों पर विद्रोहियों का नियंत्रण है। समूह के अनुसार, हालिया रक्तपात से एक दिन पहले हमलों में कम से कम 85 लोग मारे गए थे।
ब्रिटेन आधारित यह समूह मुख्यत: कार्यकर्ताओं के तंत्र और जमीनी स्तर पर खबरें देने वाले अन्य सूत्रों पर निर्भर करता है। सरकार की ओर झुकाव रखने वाले अखबार अल-वतन ने रविवार को ल कहा कि सरकारी सैनिकों ने पूर्वी करम अल-तुराब जिले के अधिकतर हिस्से पर अपना नियंत्रण कर लिया। इसकी पुष्टि समूह ने भी की।
Comments are closed.