क्यूबिक वाला घर निकल सकता है ब्रेज्यू के हाथ से
सस्पेंड किये गए सेनेटर पेट्रिक ब्रेज्यू के हाथ से गेटेन्यू, क्यूबिक वाला घर निकल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्कोशिआ बैंक द्वारा ब्रेज्यू एवं उससे अलग रह रही उसकी पत्नी पर दोष लगाया गया है कि उनको पूरी मार्गेज नहीं दी और कर्ज की किश्तें भी नहीं वापिस की। बैंक द्वारा 20 जनवरी को नोटिस फाइल किया गया था और और जनतक किये गए दस्तावेजों के अनुसार बैंक द्वारा यह कहा जा रहा है कि 60 दिनों के अंदर वो ब्रेज्यू के घर को वापिस अपने कब्जे में ले लेगा। बैंक ने दोष लगाया कि ब्रेज्यू एवं उसकी पत्नी सन्शाइन टेनास्को द्वारा 18 जनवरी को मार्गेज संबंधित बकाया रकम अदा करनी थी पर ऐसा नहीं हुआ। स्कोशिया बैंक ने यह दोष भी लगाया कि वो होम इंश्योरेंस का जायज सबूत देने में भी असफल रहे। घर की बकाया रहती मार्गेज की रकम 189,778.18 डॉलर बनती है और अलग कर्ज की रकम 11,237.54 डॉलर है। कुल मिला कर यह रकम 201,015.72 डॉलर है। ब्रेज्यू एवं टेनास्को ने यह घर अक्टूबर 2005 में 208,000 डॉलर का खरीदा था और जुलाई 2008 में 500,000 डॉलर मार्गेज पर इक्_े हस्ताखर किये थे।
Comments are closed.