मंडेला की अंतिम रस्मों में हिस्सा लेने के लिए दौरे पर खर्च की रकम के लिए रेडफोर्ड ने मांगी माफी

कैलगिरी,अलबर्टा की प्रीमियर एलीसन रेडफोर्ड ने नेल्सन मंडेला की अंतिम रस्मों में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफरीका के दौरे पर खर्च हुए 45,000 डॉलर के लिए माफी मांगी। पर उन्होंने कहा कि यह रकम वापिस करने का काई इरादा नहीं है। एलीसन रेडफोर्ड ने कहा कि बेशक यह दौरा काफी महंगा रहा पर यह सरकारी कामकाज के खाते में ही आएगा। कैलगिरी में स्कूलों को फंड देने के लिए किये ऐलान के सयम रेडफोर्ड ने कहा कि उनके ध्यान में हाल ही में यह बात आई है कि उस सप्ताह में किये गए कुछ फैसलों को उनके ध्यान में पूरी तरह नहीं लाया गया और उनको पूरी जानकारी भी नहीं थी। रेडफोर्ड ने कहा कि कुछ गलतियां जरूर हुई और वे उनकी पूरी जिम्मेदारी भी लेती हैं और माफी भी मांगती है। इस दौरे पर पूरी नजर न रखने के कारण रेडफोर्ड की आलोचना भी हुई। विपक्ष दल वाइल्डरोज पार्टी ने तो यहां तक कह दिया था कि रेडफोर्ड इस दौरे पर खर्च की गई पूरी रकम अदा करे। रेडफोर्ड को मंडेला के साथ काम करने की खुशकिस्मती भी हासिल है। रेडफोर्ड ने यह दौरा अपने असिस्टैंट के साथ पूरा किया और कहा कि अगर उसको पता होता कि यह दौरा काफी महंगा होगा तो वो यह दौरा कभी न करती।

You might also like

Comments are closed.