सेनेट में सुधार के बारे में टरूडो के कदम को पब्लिक स्टंट मानते हैं अधिकतर कैनेडियन
ओटवा,लिबरलों द्वारा नियुक्त किये गए सेनेटर्स को अपने सियासी दल में से हटाने वाले लिबरल नेता जस्टिन टरूडो के फैसले का कई तरफा सकारात्मक जवाब मिला है पर इससे पार्टी को अधिक वोट मिलने का रास्ता नहीं खुल सका। यह खुलासा इप्सॉस रीड द्वारा कराए गए नये सर्वेक्षण से हुआ। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में से 68 प्रतिशत ने इस बात के लिए सहमति प्रकट की कि अब प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर को जस्टिन टरूडो के नक्शे कदमों पर चलना चाहिए और कंजर्वेटिव सियासी दल मं से कंजर्वेटिवस द्वारा नियुक्त किये सेनेटर्स को निकाल देना चाहिए। टोरी समर्थकों में से 48 प्रतिशत का यही मानना है कि हार्पर को कंजर्वेटिवस द्वारा नियुक्त सभी सेनेटर्स को दल से निकाल देना चाहिए ताकि उपरी सदन को अधिक आजादी दी जा सके। 52 प्रतिशत द्वारा इस तरक से असहिमति व्यक्त की। बेशक लिबरल नेता का यह विवादग्रस्त कदम काफी चर्चा में रहा पर नये सर्वेक्षण के अनुसार पिछले साल नवंबर में लिबरलों ने जो छ अंकों की लीड ली थी वो कम हो कर चार अंक रह गई है। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में से 68 प्रतिशत का मानना है कि सेनेट में सुधार करने के मामले को ले कर लिबरल नेता हार्पर से अधिक गंभीर है जबकि 55 प्रतिशत टरूडो के इस फैसले को पब्लिक स्टंट से अधिक कुछ नहीं मानते।
प्रधान मंत्री के बैंड का ड्रमर सेक्सूअल दोषों के लिए चार्ज
ओटवा, प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर के बैंड का ड्रमर फिलिप नोलन सेक्सूअल दोषों के लिए चार्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि 43 वर्षिय फिलिप को 5 सेक्सूअल दोषों, 5 सेक्सूअल दखलअंदाजी एवं 5 सेक्सूअल गुम्मराहों के लिए चार्ज किया गया है जो 1998-2000 के बीच हुए है।
फिलिप ओटवा कलारटन डिस्ट्रिक्ट बोर्ड में 7-8 ग्रेड के विद्यार्थियों का टीचर है। पुलिस का कहना है कि इन दोषों के बारे में जांच नवंबर 2013 में शुरू हुई थी अब फिलिप को चार्ज किया गया है।
प्रधान मंत्री कार्यलय के डायरेक्टर कम्यूनिकेशन जेसन मेक्डोनाल्ड का कहना है कि हमें इन दोषों का पता लगने पर दुख हुआ है। हमारे ध्यान में ऐसे दोष कभी भी नहीं आए थे और जो भी इन दोषों के लिए दोषी है उसको कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। यह केस कोर्ट में है इस लिए इस के बारे और कुछ नहीं कहा जा सकता।
Comments are closed.