ओंटारियो में हर पांचवां स्टोर बेचता है नाबालिगों को सिगरेट – एक सर्वे

Smokingटोरंटो,ओंटारियो में हर पांचवां स्टोर नाबालिगों को सिगरेट बेचता है जो कि गैरकानूनी है। यह तथ्य मिस्ट्री शॉप द्वारा 24 जनवरी एवं 6 फरवरी 2014 के दौरान कराए गए एक सर्वे के दौरान सामने आए हैं।
याद रहे कि ओंटारियो में कोई भी तंबाकू का उत्पादन सिगरेट बगैरा खरीदने के लिए व्यक्तिी की आयु 19 साल होनी चाहिए और अगर नाबालिग सिगरेट खरीदना चाहता है तो स्टोर द्वारा सरकारी पहचान पत्र देखना जरूरी है। पर ओंटारियो में एक चौथाई स्टोर तो पहचान पत्र भी नहीं देखते।
इस सर्वे में 17 साल के नाबालिगों ने ओंटारियो के 190 स्टोरों में से सिगरेट खरीने की कोशिश की जबकि एक बालिग आदमी स्टोर के बाहर खड़ा रहा था।
सर्वे में टोरंटो के 56 स्टोरां में से 45 स्टोरों ने बिना किसी पहचान पत्र के बारे में पूछने से ही नाबालिगों को सिगरेट दे दी।

You might also like

Comments are closed.