दसवां फैडरल बजट पेश : स्किल्स ट्रेनिंग एवं प्राथमिक सहुलियतों को पहल
* बजट घाटा सिर्फ 2.9 बिलियन डॉलर रह गया
ओटवा ,कैनेडा के वित्त मंत्री जिम फलैहर्टी द्वारा पार्लीयमेंट में अपना दसवां फैडरल बजट पेश किया गया जिस में स्किल्स ट्रेनिंग, जॉब एवं प्राथमिक सहुलियतों को पहल देने के अलावा कैनेडा एवं अमेरिका में जीचों की कीमतों के अंतर को कम करने के लिए कई कदमों का ऐलान किया गया। इसमें कोई भी नये टैक्स नहीं लगाए गए हैं और न ही कोई बड़े नये प्रोजेक्टों को फंडिंग का जिक्र किया गया है। यह बजट खरीदारों के हक में है पर सिगरेट के पैकेट की कीमत में 4 डॉलर की वृद्धि की गई है जिससे अतिरिक्त खर्च के 1.8 बिलियन डॉलर की पूर्ती होगी।
सरकार को उम्मीद है कि इस बजट से इस साल बजट घाटा सिर्फ 2.9 बिलियन डॉलर रह जाएगा और 2015-16 के बजट में बज 0.4 बिलियन डॉलर सरप्लस हो जाएगा क्योंकि इस बजट में सरकार ने 3 बिलियन डॉलर रिस्क फंड के लिए रखा है। बजट पेश करते समय जिम फलैहर्टी का कहना था कि हम चाहते हैं कि सरकार की वित्तीय स्थिति इतनी मजबूत हो कि वो किसी भी स्थिति का मजबूती से सामना कर सके।
बजट में जॉब ट्रेनिंग को पहल देते हुए इस साल 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा जॉब ट्रेनिंग के लिए रखा है जिस से 26,000 लोगों को लाभ होगा और बेरोजगारी कुछ कम हो सकेगी जो 7प्रतिशत पर ही टिकी हुई है। सरकार ने कैनेडा भर से आने वाले पांच सालों के लिए हाईवेज, पुल एवं डैमों की मुरम्मत एवं रख-रखाव के लिए 392 मिलियन डॉलर रखे हैं।
सरकार द्वारा रूरल एवं उत्तरी प्रोविंसों में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए 305 मिलियन डॉलर रखे हैं जिस से 2,80,000 लोगों को लाभ मिलेगा। कैनेडा और अमेरिका में जीचों की कीमतों में बराबरी लाने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाने के लिए कैनेडा कंपीटिशन कमिश्नर को उचित कदम उठाने के लिए पावर दी गई है। सरकार ने उन समाज सेवी संस्थानों पर सख्ती करने का भी वादा किया है जो इनको दिये दान से आतंकवादी कार्यवाहियों को सहयोग देते हैं।
सरकार द्वारा पूर्व फौजियों के लिए कोई नये प्रोग्राम के लिए फंडिंग नहीं की गई बलकि आने वाले दो सालों के लिए उनके सस्कार के लिए 6 मिलियन डॉलर एवं वेब टूल्स के लिए 2.1 मिलियन डॉलर का ऐलान किया है।
बजट नई नौकरियां पैदा करेगा – परम गिल
फैडरल बजट के बारे में आपने विचार पेश करते हुए एमपी परमगिल ने अपने ब्यान में कहा है कि बजट आर्थिक्ता मुखी है और हम ऐसी दिशा में बढ़ रहे हैं जहां नौकरियां पैदा होंगीं और हमारी इकॉनमी मजबूत होगी। 2006 के बाद हार्पर सरकार की अगुआई में सरकार द्वारा टैक्स कम किये जा रहे हैं और 2014 में हर कैनेडियन टैक्सों में 3400 डॉलर बचाएगा। इस बजट से हम 2015 तक संतुलित बजट पेश कर सकेंगे क्योंकि सरकार ने फिजूल खर्च को कम किया है और यह यकीनी बनाया है कि हर कैनेडियन डॉलर सही जगह पर खर्च हो।
टैक्स रहित बजट हार्पर सरकार की अहम प्राप्ती -बल गोसल
फैडरल बजट के बारे में अपने विचार पेश करते हुए फैडरल स्पोर्टस मंत्री बल गोसल ने कहा कि टैक्स रहित बजट हार्पर सरकार की अहम प्राप्ती है जिससे परिवारों एवं व्यापार को लाभ होगा। इससे नई नौकरियां पैदा होंगी क्योंकि बहुत से कैनेडियनों को नौकरियों की जरूरत है। सरकार ने अपने खर्च कम करके और हर पैसा बचा कर 2015 तक अपने बजट को संतुलित करने का वादा पूरा कर दिया है। हमारी जी-7 देशों में सब से मजबूत स्थिति है और हम इक्रामिक एक्शन प्लान 2014 के साथ कैनेडा को और भी ऊंचाईयों तक ले जाएंगे।
Comments are closed.