पेटेंट सिस्टम पर भारत पर दबाव को लेकर यूएस की आलोचना

वॉशिंगटन ,जिनेवा बेस्ड डाक्टरों के एक नॉन प्रॉफिट संगठन ने पेटेंट कानूनों को लेकर भारत पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका और उसकी फार्मा लॉबी की आलोचना की है और कहा है कि इस तरह की कार्रवाई ग्लोबल ट्रेडिंग सिस्टम को कमजोर करती है। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के रोहित मालपानी ने शुक्रवार को यूएस इंटरनैशनल ट्रेड कमिशन को बताया, ‘हर देश के पास दवाओं तक पहुंच बढ़ाने और पब्लिक हेल्थ की जरूरतों की तर्ज पर एक पेटेंट सिस्टम लागू करने का अधिकार है। हम भारत सहित विकासशील देशों पर अमेरिका द्वारा डाले गए दबाव पर कड़ी आपत्ति करते हैं।’ मालपानी ने कमिशन के सदस्यों को बताया कि भारत के उपाय ग्लोबल व्यापार नियमों और भारतीय कानून के मुताबिक हैं। इस तरह के हमलों से ग्लोबल बिजनेस सिस्टम कमजोर होता है और यह भारतीय अधिकार क्षेत्र पर हमला है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे दवाओं तक पहुंच की समस्या पैदा होती है, क्योंकि दवाएं बहुत महंगी होने से आम आदमी की पहुंच से दूर हो जाती हैं। साथ ही इससे विकासशील देशों में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए नई दवाओं की खोज को प्रोत्साहन नहीं मिलता है।’ बता दें कि पिछले एक साल से अमेरिकी फार्मा लाबी ने इंटेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर भारत के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।

You might also like

Comments are closed.