पाक: पूर्व राष्ट्रपति परवेज के खिलाफ लाल मस्जिद मामले में समन
इस्लामाबाद. पाकिस्तान की एक कोर्ट ने लाल मस्जिद मामले में सम्मन जारी कर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सुनवाई के दौरान हाजिर होने को कहा है. मुशर्रफ के वकीलों ने आवदेन देकर आग्रह किया कि मुशर्रफ को आज की सुनवाई में उपस्थित होने से छूट मिली हुई है.
इस मामले की सुनवाई पाकिस्तान की अतिरिक्त सत्र की अदालत कर रही है. कोर्ट ने मुशर्रफ के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए आदेश दिया है कि मुशर्रफ आगामी एक मार्च को होने वाली अगली सुनवाई में उपस्थित हो. साथ ही न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अगली सुनवाई से पहले मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाए.
गौरतलब है कि साल 2007 में मुशर्रफ के राष्ट्रपति रहते हुए इस्लामाबाद की लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई हुई थी, जिसमें आतंकवादियों का सफाया करने के लिए हुई इस कार्रवाई में करीब 100 लोग मारे गए थे.
Comments are closed.