पेंसिलवेनिया में बर्फबारी के चलते सौ से ज्यादा कारें आपस में भिड़ीं
पेंसिलवेनिया , पेंसिलवेनिया में बर्फबारी के बाद फैली अव्यवस्था के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब सौ से ज्यादा कारों की आपस में भिड़ंत हो गई। इन सड़क हादसों के बाद अब बेनसालेम और विलो ग्रोव के बंद रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
हादसे शुक्रवार सुबह आठ बजे हुए, जब इलाके में रात भर गिरी बर्फ के चलते सड़क पर फिसलन हो गई थी। हादसों की असर नौ मील की दूरी तक दिखा। इन हादसों में करीब 30 लोग भी घायल हुए हैं। एबिंगटन मेमोरियल हॉस्पिटल का कहना है कि अस्पताल में भर्ती घायल लोगों में से पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
एक जगह सड़क पर फिसलन की वजह से ट्रैक्टर-ट्रेलर पूरी सड़क के बीचो-बीच रूक गया। इसके बाद दोनों तरफ से आ रही कारें फिसलते हुए ट्रेलर में जा घुसीं।
सुबह सबसे पहले हुई भिंड़त की वजह एक के बाद एक लगातार कई हादसे हुए। एक कार के भिड़ते ही पीछे से आ रही दूसरी कार का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी में जा घुसा। सुबह साढ़े आठ बजे हुए पहले हादसे में करीब दस कारें आपस में भिड़ गईं। इसके बाद देखते ही देखते पीछे से आ रही गाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गईं।
प्रशानिक अधिकारियों ने गाड़ियों को सड़क के किनारे लगाकर पूरी स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। एनबीसी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों ने इन हादसों के पीछे अलग-अलग तरह के कारण बताए हैं।
ये भी कहा जा रहा है कि बर्फबारी के समय गाड़ी चलाने की तय रफ्तार का पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से ये हादसे हुए। बर्फ से ढकी सड़क पर भी ड्राइवर बहुत तेज़ रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और इसी वजह से कार पर अपना नियंत्रण खो बैठे।
द अमेरिकन रेडक्रॉस के स्वयंसेवियों ने इस हालात से निपटने में लोगों की मदद की और उन्हें खाना, पानी और कंबल पहुंचाया।
Comments are closed.