2012-2014 के 1600 कैनवर्थ एवं पीटरबैल्ट वापिस बुलाए

ट्रक बनाने वाली पैकर ने 1600 कैनवर्थ एवं पीटरबैल्ट ट्रक किसी खराबी के चलते वापिस बुलाए हैं। यह सभी 2012-2014 वर्ष के हैं। पैकर ने कैनवर्थ के मॉडल के300 एवं पीटरबैल्ट 210 एवं 220 मॉडल के 828 ट्रक वापिस बुलाए हैं। इनमें सुयर पावर-ब्रैंड बैट्री इकुलाइजर या डी सी कनवर्टर लगा हुआ है। इनके पौंटिंग कंपाउंड में कोई नुक्स है।
इलेक्ट्रॉनिक्स में पोंटिंग एक ऐसा रस्ता है जिस में जैल जैसी वस्तू होती है जो इस में पानी एवं अन्य चीजें अपने से बचाती है।
अगर यह नुक्स ठीक नहीं किया जाता तो यह इलेक्ट्रीसिटी सिस्टम तप सकता है जिससे वाहन को आग लग सकती है या शरीरक चोट लग सकती है। पैकर द्वारा ट्रक मालिकों को इस प्रति सूचित किया जाएगा ताकि वो डीसी कनवर्टर मुफ्त में बदलवा सकेंगे। इस महीने के अंत तक इन ट्रकों को वापिस बुलाए जाने का काम शुरू किये जाने की संभावना है।
कैनवर्थ को वापिस बुलाए जाने का नंबर 14केडब्लयूडी है और पीटरबैल्ट का नंबर 114-सी है। पैकर द्वारा एक अन्य 827 मॉडल भी वापिस बुलाया जा रहा है जो 1013-2014 का है।

 

You might also like

Comments are closed.