नय नियमों से ट्रकों की कीमतें आसमान को छू जाएंगी -ओइडा
ओनर – आपरेटर इंडीपेंडैंट ड्राइवर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि ओबामा प्रशासन द्वारा ऐलाने गए नये तेल खपत वाले नियमों से ट्रकों की कीमतें आसमान को छू जाएंगी।
ओइडा का कहना है कि दूसरी बार क्षेत्र एवं भारी ट्रकों के लिए ऐलानी गई नई नीति का बड़ा नुकसान यह होगा कि ट्रकां को अफोर्ड करना मुश्किल हो जाएगा और कीमतें आसमान पर चढ़ जाएंगीं। छोटे कारोबारियों को लंबे समय तक आपने पुराने ट्रक रखने होंगे और वो भी नये नियमों के अनुसार।
एक अनुमान के अनुसार 2014-2018 में नये स्टैंडर्ड से बनने बाले ट्रकों की औसतन कीमत 6200 डॉलर बढ़ जाएगी। ओइडा का कहना है कि अभी नये आंकड़े सामने नहीं आए हैं जब आ गए तो कीमतों में कहीं ज्यादा वृद्धि हो जाएगी। ओइडा के उप प्रधान टॉड स्पेंसर का कहना है कि पिछले 10 सालों से अधिक से अधिक कारोबारियों को पुराने ट्रकों को रखना पड़ रहा है और नये ट्रक खरीदने से टाल-मटोल करना पड़ रहा है। इसका एक मुख्य कारण सरकार द्वारा नये से नया नियम लागू करना है और ट्रकों की कीमतें बढ़ रही हैं।
स्पेंसर का कहना है कि वो यहां मामला लाइट बल्बों का नहीं है जो पुराने उतार दिये और नये लगा दिये। यहां हम हजारों डॉलरों का फर्क पडऩे की बात कर रहे हैं। बड़े ट्रक हमारी आर्थिकता एवं हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा हैं। अधिकतर ट्रक चलाने वाले छोटे कारोबारी हैं जो इससे अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं।
हाल ही में आए नये प्रस्ताव में इंजनों एवं पावरट्रेन में संशोधन, एरोडायनामिक्स, कम वजन, हाइब्रिडेशन, इंजन का अपने आप बंद होना, पंखें में सुधार, पावर यूनिया एवं एसी में शोघ की बात हो रही है। यह तबदीलियां सीधे तौर पर ट्रक की कीमत में वृद्धि करेंगीं। इस संबंधित अंतिम नियम मार्च 2016 तक ऐलाने जाने हैं।
Comments are closed.