ट्रकों में तेल की खप्त संबंधित सख्त नियम मार्च 2016 तक -ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐलान किया है कि वे ट्रकों में तेल की खप्त एवं पर्यावरण में तबदीली संबंधित नये सख्त नियमों का ऐलान मार्च 2016 तक करेगी।
ओबामा ने कहा कि इन वाहनों में तेल की खप्त संबंधित मदद करने से तीनों तरह के लाभ होंगे और अमेरिका के बाहर से आने वाले तेल निर्भर्ता कम होगी। ग्राहकों की जेब में अधिक पैसा रहेगा और ग्रीन हाउस गैसों में कमी होगी जिस से विश्व के तापमान में गर्माहट बढ़ रही है।
ओबामा ने कहा कि यह जीत, जीत बाली बात नहीं बलकि जीत, जीत वाली स्थिति है। अप्पर मार्लबोरो, मेरीलैंड में एक कर्मिशियल वाहन के पास खड़े हो कर ड्राइवर को कहा कि इससे आप की तीन तरह की जीत होगी।
इस मौके उन्होंने कहा कि देश की सडक़ों पर 4प्रतिशत कमर्शियल वाहन चलते हैं पर पर्यावरण में 20 प्रतिशत जहरीली गैसों को फैला रहे हैं।
ओबामा ने डिर्पाटमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन एवं पर्यावरण बचाव एजंसी को वर्ष 2018 तक वाहनों के लिए नया स्टैंडर्ड ईजाद करने के लिए कहा है एवं इससे आगे ओबामा ने कहा कि अगर कांग्रेस अपने स्तर पर अपना फर्ज नहीं निभा रही है तो आर्थिकता के लिए वे उदाहरणीय कदम अपने स्तर पर ही उठाएंगे।
नये स्टैंडर्ड वाले वाहन 2014-2018 वाले मॉडल्स में आएंगे। यह वाहन कम तेल खप्त वाले होंगे।
ओबामा ने कहा कि जो कंपनियां सरकार के साथ मिल कर काम करना चाहती हैं उनको डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी द्वारा तकनीक एवं खास स्रोत मुहैया कराए जाएंगे। ओबामा द्वारा जो कहा गया है उसमें से ज्यादातर जनतक हो चुका है।
पिछले महीने देश को एक संदेश में ओबामा ने कम खप्त वाले वाहनों के बारे में बात की थी और पिछले जून महीने में पर्यावरण में तबदीली संबंधित कुछ ऐलान किये थे।
ट्रकिंग इंडस्ट्री ने ओबामा के इन ऐलानों का स्वागत किया है। ओबामा के इन कदमों का पर्यावरण प्रेमियों ने भी स्वागत किया है। उन्होंने इन ऐलानों को मील का पत्थर करार दिया है।
Comments are closed.