बर्खास्त सेनेटर बरेजू कर रहा है स्ट्रिप कल्ब में काम
किस्मत कब इंसान को आसमान से जमीन पर पटक सकती है, इसके बारे में कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता। ना ही शायद कोई भविष्यबाणी ही कर सकता है। ऐसा ही हुआ है कोई एक साल पहले अप्पर चैंबर में बैठने वाले बॉक्सर जो बिना कोई चुनाव लड़े सेनेटर नियुक्त कर दिये गए थे। वो सेनेट में नियुक्त किये जाने वाले सब से छोटी उम्र के थे। उनकी बॉक्सिंग खेल में उपलब्धियों को देखते हुए शायद उनको यह पद दिया गया था।
पर जब इंसान सफलता की मंजिलों को छूहने लगता है तो शायद वो यही सोच लेता है कि अब किसी के हाथ नहीं आएगा। 1,20,000 डॉलर के अलावा अन्य कई सरकारी भत्तों का आनंद मानने वाले बर्खास्त सेनेटर पेट्रिक बरेजू का हाल यह है कि उसे अपनी रोजी रोटी के लिए अब ओटवा के एक स्ट्रिप कल्ब में काम करना पड़ रहा है।
बरेजू को बेयरफैसक जेंटलमिन कल्ब में देखा गया पर वहां उन्होंने रिपोर्टस से बातचीत करने से मना कर दिया।
फोन करने पर बेयरफैसक में काम करते एक अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि अब बरेजू उपरोक्त कल्ब में काम करता है।
एक अन्य व्यक्ति जिस ने अपनी पहचान कल्ब के एक मालिक के भाई के तौर बताई ने कहा कि वे कुछ भी कहने से पहले बरेजू से बात करेंगे।
इस माह के शुरू में ही बरेजू एवे एक अन्य पूर्व लिबरल सेनेटर मैक हार्ब को आर.सी.एम.पी. ने फ्रॉड के दोषों के तहत चार्ज किया है।
Comments are closed.