वित्तीय सलारकारों को नियमबद्ध करने संबंधी बिल कुईन्स पार्क में पेश

वित्तीय सलाहकार (फाइनांशियल एडवाइजर) जो लोगों को सक्युरिटी, इंश्योरेंस या म्यूचल फंड बगैरा के बारे में सलाह देते हैं को नियमबद्ध किया जाना चाहते हैं ताकि लोगों को ठगी और गलत सलाहकारों से बचाया जा सके। इस संबंधी ओंटारियो की पार्लीमेंट में एक प्राइवेट सदस्य बिल पेश किया गया है।
लिबरल एम.पी.पी. रिक बार्टोलूसी के इस बिल का फाइनांशियल एडवाइजर एसोसिएशन ऑफ कैनेडा द्वारा समर्थन किया गया है और कहा है कि इस कानून की जरूरत है। अगर यह बिल पास हो जाता है तो वित्ती सलाह देने वाले एवं सलाह देने की क्वालिटी दोनों ही नियमित हो जाएंगे।
मोजूदा समय में कोई किसी खास नियमों की पालना किये बिना वित्तीय सलाहकार बन सकता है। सलारकारों की संस्था के मुखी और अध्यक्ष ग्रैग पोलॉक का कहना है कि संस्था दशक से ऐसे कानून की मांग करती आ रही है। उन्होंने कहा कि सलाहकारां को अच्छी तरह नियमित करना चाहिए ताकि कैनेडियनों को पता हो कि वे किससे संबंध रख रहे हैं।
मोजूदा समय में यह ढांचा ठीक नहीं है। आज अगर कोई बीमा क्षेत्र में गलती करता पाय जाता है तो वो जा कर म्युचल फंड बेचने लग जाता है। संस्था मुखी का कहना है कि वे फैडरल स्तर पर ऐसे नियमों की मांग करते आ रहे हैं। क्योंकि बीमा एवं अन्य क्षेत्र राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं इसलिए राज्य स्तर पर भी ऐसा करना जरूरी है। पोलॉक ने बताया कि वे विभिन्न राज्य सरकारों को ऐसे नियम बनाने के लिए संपर्क कर रहे हैं। वैसे निजी सदस्य बिल कम ही पास होते हैं पर एम.पी.पी. का कहना है कि राज्य के वित्त मंत्री चार्लस सूसा ने बिल में दिलचस्पी दिखाई है।

 

 

You might also like

Comments are closed.