लालू की पार्टी दिन में टूटी और रात में जुड़ी, 13 में से 10 विधायक वापस लौटे

lalu-yadav_350_093013084730पटना. राजद में सोमवार को दिनभर उथल-पुथल रही। दिन में पार्टी में टूट की खबर आई। दो घंटे बाद से ही विधायक सामने आने लगे और कहा- “हम कहीं नहीं गए।” जदयू पर साजिश का आरोप लगाया। देर रात तक 9 विधायक पार्टी कार्यालय या राबड़ी के घर पहुंच चुके थे। दो ने लालू को भरोसा दिया कि वे साथ हैं। लेकिन सम्राट चौधरी और जावेद अंसारी बागी हो गए।
हुआ यूं कि दोपहर में विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राजद के 13 विधायकों को अलग समूह के रूप में मान्यता दे दी। ये कानून संगत नहीं था। इसके लिए 15 विधायक होने चाहिए थे। ऐसा लगा जैसे सारा खेल जदयू ने ही करवाया। खैर, राजद तुरंत डैमेज कंट्रोल में जुटा। अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  अपनी अल्पमत सरकार बचाने के लिए हार्स ट्रेडिंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा- मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है। सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के सामने राजद में बने रहने का दावा पेश करेंगे। उनसे पूछेंगे कि हमारी सहमति के बिना ऐसा क्यों किया गया। इस बीच पार्टी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे लालू प्रसाद दिल्ली से पटना आएंगे।
You might also like

Comments are closed.