शिंदे की मीडिया को धमकी, कहा- ‘गलत प्रचार करने वालों को कुचल देंगे’
पुणे. क्रेंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कुचलने की धमकी देते हुए मीडिया के एक वर्ग पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करके उसे अनावश्यक रूप से भड़का रहा है।
खबरें नहीं रोकी गईं तो ‘कुचल’ दिया जाएगा
महाराष्ट्र के शोलापुर जिले से ताल्लुक रखने वाले शिंदे का यह बयान युवक कांग्रेस के एक आयोजन में सामने आया। शोलापुर से लोकसभा सदस्य शिंदे ने आरोप लगाया कि पिछले चार महीने से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक धड़ा उनके तथा उनकी पार्टी के बारे में खबरों में छेड़छाड़ कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर तत्काल इस तरह की खबरों को नहीं रोका गया, तो इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को ‘कुचल’ दिया जाएगा।
‘मीडिया ने कांग्रेस को भड़काने की कोशिश की’
शिंदे ने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बड़े स्तर पर जो हो रहा है, मैं उससे वाकिफ हूं। पिछले चार महीने में मीडिया ने हमें (कांग्रेस को) भड़काने की कोशिश की। हम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ऐसे तत्वों को कुचल देंगे जो दुष्प्रचार में लिप्त हैं और जो ऐसा करना बंद नहीं करते।” उन्होंने कहा, “मेरे अधीन खुफिया विभाग आता है। मुझे पता है कि इस तरह की चीजें कौन कर रहा है। मुझे पता है कि क्या हो रहा है। इसके पीछे कुछ ताकतें हैं।”
शिंदे के बयान राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया द्वारा कराये गये ऐसे चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की पृष्ठभूमि में आये हैं जिनमें आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पतली हालत का पूर्वानुमान लगाया गया है।
गृहमंत्री ने मीडिया से सकारात्मक खबरों पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि देश की जनता उन लोगों को स्वीकार नहीं करेगी जो समाज में अव्यवस्था फैलाकर देश को बांटना चाहते हैं।
Comments are closed.