मोदी के बयान के बाद चीन की सफाई, कहा- किसी भी देश की एक इंच जमीन भी नहीं दबाई

5978_modiबीजिंग. चीन ने कहा है कि उसने किसी देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा करने के लिए कभी जंग नहीं की। अरुणाचल प्रदेश में रविवार को भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी ने चीन से विस्तारवादी नीति से बाज आने को कहा था। इसके बाद चीन ने यह प्रतिक्रिया दी।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने सोमवार को कहा, ‘आपने चीन द्वारा विस्तारवाद की बात की है। जबकि आप देख सकते हैं कि किसी दूसरे देश की एक इंच भी जमीन हासिल करने के लिए हमने युद्ध नहीं छेड़ा है।’ उन्होंने कहा कि सीमा पर लंबे समय से कोई सशस्त्र संघर्ष नहीं हुआ है।

भारत-चीन सीमा पर 1962 के बाद से कोई बड़ा टकराव नहीं हुआ है। यह सबूत है कि हममें शांति कायम रखने की क्षमता है। यह दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए बहुत अच्छा है।

मोदी ने पूर्वोत्तर में हुई रैली में कहा था, ‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। कोई ताकत इसे छीन नहीं सकती।’ इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा, ‘पूर्वी सीमा पर हमारी स्थिति साफ है। दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी कुछ मसले हैं। हम विवाद व मतभेद को बातचीत से सुलझाना चाहते हैं।’ चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत बताकर उस पर अपना दावा जताता रहा है।

तिब्बत पर अमेरिकी समन्वयक का विरोध

चीन ने कहा है कि वह अमेरिका द्वारा तिब्बती मामलों के लिए विशेष समन्वयक नियुक्त किए जाने को कभी मान्यता नहीं देगा। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह उसके अंदरूनी मामले में दखल है।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भेंट की थी। इसके बाद अमेरिका ने चीन से दलाईलामा के साथ बिना शर्त बातचीत शुरु करने को कहा था। बातचीत को बढ़ावा देने के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति भी की थी।

You might also like

Comments are closed.