केजरीवाल ने गुजरात के विकास मॉडल पर उठाए सवाल
कानपुर : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 100 से अधिक सीटे मिलेंगी जो कांग्रेस पार्टी से अधिक होंगी और केन्द्र में अगली सरकार बिना उनकी पार्टी के सहयोग के नहीं बन सकती।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के रेलबाजार मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की देश में कहीं भी हवा नहीं है बल्कि बदलाव की हवा है जो आम आदमी पार्टी के पक्ष में जाएगी।
भाजपा और कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने दोनों पार्टियों को अपनी जेब में रखा है और अब ऐसा लगता है कि नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के बीच भी कोई सौदेबाजी हुई है क्योंकि एक तो वह उनके खिलाफ कुछ बोलते नहीं, दूसरे राजस्थान में भाजपा की सरकार ने वाड्रा के खिलाफ एक भी मामला अभी तक दर्ज नही कराया है जबकि वहां उनके जमीन के कई घोटाले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मुकेश अंबानी के हेलीकाप्टर और जहाज में घूमते है और वही उनकी रैलियों में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं तो फिर मोदी उनके खिलाफ कैसे बोंलेंगे। लेकिन सबसे बड़ा आश्चर्य तो यह है कि मोदी वाड्रा के खिलाफ भी नहीं बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के खिलाफ थी लेकिन अब मोदी इस पर कुछ नही बोल रहे है इससे लगता है कि कही अब उनकी वालमार्ट जैसी बड़ी कंपनियों से तो सौदेबाजी नहीं हो गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया कहता है कि गुजरात में बहुत विकास हुआ है इसलिए मैं पांच मार्च से आठ मार्च तक गुजरात जा रहा हूं ताकि वहां का विकास देख सकूं।
Comments are closed.