क्रीमिया को लेकर जी-8 की सदस्यता गंवा सकता है रूस: US

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने रूस को दो टूक शब्दों में आगाह किया है कि वह क्रीमिया (यूक्रेन) में रूसी सेना भेजने के मुद्दे पर प्रतिष्ठित जी-8 समूह की सदस्यता गंवा सकता है।

केरी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि, अब उन्हें सोची में जी-8 की मेजबानी का मौका नहीं मिलने जा रहा है.. यदि यही हालात रहा तो जी-8 में उनकी जगह भी खत्म हो जाएगी।और वह पाएंगे कि रूसी कंपनियों की संपत्ति जब्त कर ली गई है, अमेरिकी कंपनियां वहां से निकल सकती हैं और ऐसा हुआ तो रूबल (रूसी मुद्रा) के लिए नया संकट पैदा हो जाएगा।’’

कैरी ने एनबीसी के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अमेरिका एकजुट है और रूस अलग-थलग पड़ गया है। उसकी स्थिति मजबूत नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इस साल जून में सोची (रूस) में होने वाली जी-8 की शिखर बैठक की तैयारी संबंधी बैठकों से अपने को अलग कर लिया है। यूक्रेन पर रूस की चढ़ाई की धमकी को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंताएं बढ़ी हैं।

You might also like

Comments are closed.