कीव जाने वाले कैनेडियन वफ्द में एनडीपी एवं लिबरलों को नहीं किया गया शामिल
ओटवा,विदेश मंत्री जॉहन बेअर्ड जब कीव जाएंगे तो उके साथ जाने वाले वफ्द में एनडीपी एवं लिबरल पार्टी का कोई नेता नहीं होगा। अब इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की जा रही है कि वे अंतराष्ट्रीय मुद्दे पर घरेलू सियासत की खेल खेल रही है। बेअर्ड के साथ जाने वाले वफ्द में यूकरेनी मूल के चार कैनेडियन, दो टोरी एमपीज एवं एक कंजर्वेटिव सेनेटर शामिल होंगे। पर विपक्ष के किसी भी एमपी को इस वफ्द में शामिल नहीं किया गया है। एनडीपी और लिबरलों को कहा गया कि उन्होंने सरकार को इस वफ्द में अपने एमपीज को शामिल करने की बात भी कही गई थी पर इसको टाल दिया गया। इस दौरान इस मुद्दे पर कंजर्वेटिवों द्वारा कोई माफी नहीं मांगी जा रही। प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर के मुख्य वक्ता जेसन मैकडॉनल्ड ने कहा कि अतीत में किये गए व्यावहार के मद्दनजर दोनों विपक्षों में से किसी भी एमपी को इस वफ्द का हिस्सा नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही में लिबरल नेता जस्टिन टरूडो क्यूबेक के टैलीविजन के एक शो पर यूकरेन के संकट के बारे में चुटकला सुना रहे है और इस तरह एनडीपी द्वार बेअर्ड के कीव दौरे को ले कर की गई आलोचना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Comments are closed.