ड्राइविंग करते वक्त सेलफोन इस्तेमाल करने वालों को 18 मार्च से होगा 280डॉलर का जुर्माना
टोरंटो,ओंटारियो सरकार द्वारा ड्राइविंग के दौरान सेलफोल, एमपी3 प्लेयर या अन्य इलेक्ट्रोनिक यंत्र इस्तेमाल करने वालों को किये जाने वाले जुर्माने में अत्याधिक वृद्धि की जा रही है।
18 मार्च से ऐसे लोगों को 280 डॉलर जुर्माना होगा जो अम 155 डॉलर है। जो लोग इस जुर्माने को कोर्ट में चैलेंज करेंगे उनको 500 तक जुर्माना हो सकता है।
2009 के बाद सरकार द्वारा इस जुर्माने को बढ़ाया गया है जबकि सरकार द्वारा सेल फोल इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई है। सिर्फ ब्लू टुथ वाले फोन इस्तेमाल करने की इजाजत होगी या 911 कॉल करने की छूट होगी।
Comments are closed.