लापता यूनीवर्सिटी छात्रा की लाश मिली

न्यू बरंजविक,पुलिस को न्यू बरंजविक में हाईवे से लापता और गर्भवती यूनिवर्सिटी की छात्रा लॉरेटा सांडर्स की लाश मिली है। इस मामले को कत्ल का मामला करार दिया गया था। इस ऐलान के कुछ समय के बाद ही पुलिस ने यह बताया कि उनको सेलिसबरी, न्यू बरंजविक के पश्चिम की ओर ट्रांस कैनेडा हाईव के रूट 2 से सांडर्स की लाश मिली है। हेलीफैक्स पुलिस द्वारा जारी किये ब्यान में कहा गया है कि हैलीफैक्स रीजनल पुलिस एवं न्यू बरंजविक की आरसीएमपी के फोरेंंसिक विशेषज्ञों द्वारा जांच की जा रही है। नतीजे के तौर पर इस हाईवे पर ट्रैफिक को एक लेन में करके बारी की लेन को बंद कर दिया गया है।
सांडर्स को आखिरी बार 13 फरवरी को हैलीफैक्स के कोवी हिल क्षेत्र में देखा गया था। इसके चार दिन के बार उसके लापता होने की खबर लिखवाई गई। सेंट मेरी यूनिवर्सिटी की यह 26 वर्षिय छात्रा गायब होने के समय वो तीन माह की गर्भवती थी। हैलीफैक्स पुलिस कांस्टेबल पियेरे बॉरडेजिस ने बताया कि जांचकारों द्वारा लाश मिलने से पहले की मशकूकों को काबू कर लिया गया और अब किसी और की तलाश की जा रही है। पर जांच अभी भी जारी रखी जाएगी। उन्होंने बताया नहीं कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को सांडर्स की कार चोरी करने के दोष में चार्ज किया गया है जा नहीं। 28 वर्षिय विकटोरिया हेनरबेरी एवं उसके 25 वर्षिय बुआएफ्रेंड ब्लेक लेगेट को 18 फरवरी को उस समय ग्रिफतार किया गया था जब की कार विंडसर, ओंटारियो के नजदीक मिली थी।

You might also like

Comments are closed.