टरूडो ने रूसी हॉकी पर किये मजाक के लिए मांगी माफी
ओटवा,लिबरल लीडर जस्टिन टरूडो ने हॉकी मैच के बारे में किये गए मजाक के दौरान के अब रूस यूकरेन में दखलअंदाजी करेगा के बारे में माफी मांग ली है।
टरूडो ने ओटवा स्थित यूकरेन की अंबेसी में यूकरेन के अंबैस्डर वदाइम प्राइस्टैको के पास जा कर इस मजाक के बारे में माफी मांगी है। टरूडो ने कहा कि उसने यूकरेनियन कैनेडियन कांग्रेस के प्रेसीडेंट पॉल ग्रॉड से भी माफी मांगी है।
याद रहे कि टरूडो को रेडियो कैनेडा टेलीविजन में एक मजाकिया कार्यक्रम के दौरान जब उसको पूछा गया कि यूकरेन में फैली हिंसा एवं सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बारे में कैनेडा को क्या करना चाहिए तो टरूडो ने मजाक में कहा था कि रूस हॉकी में हार गया है इस लिए रूस अक यूकरेन में दखद अंदाजी करेगा। इस मजाक के बारे में यूकरेन भाईचारे में बहुत बड़ा प्रतिक्रम हुआ था और टरूडो को आखिरकार माफी मांगनी पड़ी है।
Comments are closed.