ट्रैक पैड वाले नये फोन का ब्लेकबेरी द्वारा ऐलान

बारसिलोना,ब्लेकबेरी द्वारा अप्रैल में इंडोनेशिया में एक कम कीमत वाला स्मार्टफोन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी एक ऐसे फोन को रिलीज करने के बारे में भी विचार कर रही है जिस की कई कंट्रोल कीज होंगीं और ट्रैक पैड ही होगा। इंडोनेशिया फोन जी 3 के बिना सब्सिडी से 200 डॉलर से कम की कीमत पर बेचा जाएगा। फिर इसको साउथईस्ट ऐशिया के अन्य बाजारों में बेचा जाएगा। ब्लेकबेरी लिमटेड के सीइओ जॉहन चेन ने कहा कि इस के बाद 4 जी कनेक्टीविटी वाले अन्य फोन को अपने मरने से पहले वे बाकी दुनिया के लिए लाँच करके जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पहला ऐसा फोन है जो फौक्सकॉन जो कि ताइवानी कंपनी है, से पांच वर्षिय करार के तहत तैयार किया गया है। चेन ने कहा कि उन्होंने नये फोन जिस को कलासिक का नाम दिया गया है के लिए कीज को बरकरार रखा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि ब्लैकबेरी हैल्थ केयर एवं फाइनांशियल सर्विसिज के लिए सेवाएं नियंत्रित करने पर विचार कर रही है और जल्द ही ऐसा होने की संभावना भी है।

You might also like

Comments are closed.