टार्गेट कैनेडा को हुआ 1 बिलियन डॉलर का घाटा
टोरंटो – पिछले वर्ष से टार्गेट द्वारा कैनेडा में स्टोर खोले जाने के बाद, टार्गेट कैनेडा को 1 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। टार्गेट कार्पोरेशन का कहना है कि इस ने कैनेडियन स्टोर्स से 623 मिलियन डॉलर की बिक्री की है और कमाई सिर्फ सेल्स का 4.4 प्रतिशत ही हुई है क्योंकि अपना सामान बेचने के लिए कीमतें कम करनी पड़ी थी।
टार्गेट के चेयर ग्रैग स्टेनहैफल का कहना है कि सारे साल में टार्गेट कैनेडा को 941 मिलियन का घाटा हुआ जबकि अमेरिका के टार्गेट में 1.3 बिलियन डॉलर की सेल हुई है। उनका लाभ 14.9 प्रतिशत रहा है।
Comments are closed.