अमेरिका : भारतीय मूल के छात्र ने स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में मारी बाजी
न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के 13 वर्षीय छात्र कुश शर्मा ने अमेरिका में स्पेलिंग बी कॉम्पिटीशन में बाजी मारी है। कुल 95 दौर में हुए इस मुकाबले का शुरुआती राउंड पिछले महीने हुआ था। फ्रंटियर स्कूल ऑफ इनोवेशन में सातवीं क्लास के छात्र कुश शर्मा ने मिसौरी में ‘जैक्सन काउंटी स्पेलिंग बी’ खिताब जीता और मई में वॉशिंगटन में होने वाली ‘स्क्राइप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता के लिए सीट तय कर ली।
अब तक मुकाबले के आखिरी चरण में 20 राउंड होते थे, लेकिन इस बार 29 राउंड हुए। पिछला राउंड 22 फरवरी को हुआ था। कुश शर्मा ने दोनों बार जीत हासिल की। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कुश ने हाइलैंड पार्क एलिमेन्ट्री में पांचवी क्लास की छात्रा सोफिया हॉफमैन को हराया। सोफिया ने ‘स्टिफ्लिंग’ शब्द का गलत उच्चारण किया था।
कुश शर्मा और सोफिया दोनों ने ही 28 दौर में 260 से ज्यादा शब्दों की स्पेलिंग बताई। 29 वें दौर में ‘डिफिनेशन’ शब्द की स्पेलिंग ठीक करना था और कुश ने उसे ठीक कर प्रतियोगिचा जीत ली। कुश के शब्द पढ़ने के बाद सोफिया ने ही सबसे पहले ताली बजाई।
Comments are closed.