IPL स्‍पॉट फिक्सिंग : सुप्रीम कोर्ट की सख्‍ती के बावजूद पद नहीं छोड़ेंगे श्रीनिवासन!

M_Id_424967_N_Srinivasanनई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त रुख के बावजूद बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन पद छोड़ने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं। बुधवार को उन्‍होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और कोई भी मुझे बीसीसीआई से बाहर नहीं कर सकता है। इससे पहले, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ शब्‍दों में कहा था कि श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद पर बने रहने से आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपों की जांच सही से नहीं हो सकती है। गौरतलब है कि श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन फिक्सिंग मामले के प्रमुख आरोपी हैं।
कहा था सुप्रीम कोर्ट ने
सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में पेश जस्टिस मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर दूसरी सुनवाई करते हुए मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन को तुरंत इस्‍तीफा दे देना चाहिए। उनके इस्तीफे के बिना मामले की निष्‍पक्ष जांच संभव नहीं है। न्‍यायालय ने सख्‍त रुख अपनाते हुए कहा था कि अगर वह इस्‍तीफा नहीं देते है तो कोर्ट को आदेश देना पड़ेगा। कोर्ट ने श्रीनिवासन का इस्‍तीफा दिए जाने तक बीसीसीआई के वकील की दलील सुनने तक से इनकार कर दिया।

You might also like

Comments are closed.