रैगिंग पर सर्वे करा रहा है सीबीएसई
नई दिल्ली – स्कूलों में लड़ाई, बदसलूकी, रैगिंग जैसे मुद्दे ना सिर्फ स्कूल प्रशासन बल्कि सीबीएसई के लिए भी परेशानी का सबब बन हुए हैं। इन मुद्दों को समझने और इनका हल निकालने के लिए सीबीएसई एक सर्वे करवा रही है। इसके लिए उसने स्टूडेंट्स, शिक्षक और प्राचार्यों से भी उनकी राय मांगी गई है।
सीबीएसई के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि इस बारे में एक प्रश्नावली तैयार की गई है, जिस पर स्टूडेंट्स, टीचर्स और प्रिसिंपल्स से राय मांगी गई है। उन्हें ई-मेल के जरिए जवाब देना है। बोर्ड इन सवालों के जरिए स्कूलों में छात्रों के बीच लड़ाई, मिसबिहैवियर और गाली-गलौज से जुड़ी घटनाओं पर विचार कर रहा है। बोर्ड ने इस सर्वे में स्टूडेंट्स से नाम, स्कूल, क्षेत्र, क्लास, उम्र, लिंग के बारे में भी पूछा है। साथ ही, ऐसी घटनाओं के बारे में बताने को कहा है जो मारपीट, गाली-गलौज से जुड़ी हों।
स्टूडेंट्स से यह बताने को भी कहा गया है कि उन्हें खुद कितनी बार फिजिकली, साइबर या ऑफ अब्यूज का सामना करना पड़ा या क्या उन्होंने किसी दूसरे स्टूडेंट के साथ ऐसी कोई घटना होते देखी। स्टूडेंट्स से ऐसी घटनाओं पर रिएक्शन बताने को भी कहा गया कि क्या वह यह सब देखकर भाग गए या उन्होंने इसका विरोध किया। इसके अलावा स्कूल के टीचर्स और प्रिसिंपल्स से भी कई सवाल किए गए जिसमें उनके रोल को लेकर कई सवाल शामिल थे।
Comments are closed.