राहुल की अचल संपत्ति घटी, कीमत दोगुनी हुई

अमेठी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अचल संपत्ति पिछले पांच साल में घट गई है। हालांकि, उनकी कुल संपत्ति की कीमत वर्ष 2009 के 4.7 करोड़ के मुकाबले दोगुनी करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरह राहुल के पास भी कार नहीं है।

शनिवार को नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के मुताबिक राहुल की रीयल एस्टेट संपत्ति की कीमत वर्ष 2009 के साढ़े चार करोड़ के मुकाबले करीब 86 प्रतिशत बढ़कर 8.2 करोड़ रुपये हो गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष की अचल संपत्ति की कीमत में उछाल मुख्य रूप से मूल्यों में बढ़ोतरी की वजह से आया है। पिछले पांच साल के दौरान राहुल ने मॉल में स्थित दो दुकानों और हरियाणा में कृषि भूमि को बेच दिया। दुकानों की बिक्री से मिली राशि की मदद से उन्होंने कार्यालयों के लिए जगह खरीदी है। हालांकि, दिल्ली के सुलतानपुर गांव में मिले पैतृक फार्म में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है। वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान राहुल की कुल आय 92.46 लाख रुपये रही। उनके पास साढ़े नौ लाख रुपये की बैंक में एफडी है। बॉड और शेयरों में उन्होंने करीब दो लाख रुपये निवेश किया है। इनके अलावा राहुल ने राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएसएस), आदि में 20.70 लाख रुपये निवेश किया है। राहुल के पास 2.87 लाख रुपये के जेवरात हैं।

You might also like

Comments are closed.