मुजफ्फरनगर में अमित शाह के खिलाफ दो मामले दर्ज
मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर में चार अप्रैल को भाजपा की दो सभाओं में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और जाति-धर्म के आधार पर वोट मांगने के आरोप में भाजपा के प्रदेश प्रभारी गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के सहायक निरीक्षक रामकुमार ने नई मण्डी में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि चार अप्रैल को द्वारिकापुरी स्थित भावना पैलेस में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने लोधी, गुर्जर, क्षत्रिय आदि बिरादरी की सभा में जाति-धर्म के आधार पर लामबंद कर भाजपा के लिए वोट मांगे थे। सभा की वीडियोग्राफी कराई गई थी।
परीक्षण के बाद पुष्टि होने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगना साबित हुआ। नई मण्डी पुलिस ने अमित शाह के खिलाफ धारा 123(3)-133 और धारा 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अमित शाह ने कहा था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के अगले दिन मुल्ला मुलायम की सरकार गिर जाएगी।
उधर ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बड़बड में चार अप्रैल को अमित शाह की जनसभा की वीडियो देखने के बाद एसडीएम जानसठ ने ककरौली थाने में अमित शाह के खिलाफ जाति धर्म के नाम पर वोट मांगने और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
Comments are closed.