जिनके हाथ खून से सने हों उन्हें देश की बात नहीं करनी चाहिए: ममता

11_04_2014-11mamtabउत्तरी दिनाजपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि जिनके हाथ खून से सने हो उन्हें देश की बात नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि अब तक ममता पर हमला करने से बचते रहे मोदी ने कल एक रैली में उनपर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

आज उत्तरी दिनाजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मोदी पर ये आरोप लगाए। चुनाव के इस समय में मोदी के विरोधी उनपर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते। ममता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल थी। उसी दौरान गुजरात में भयंकर दंगे हुए थे। उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि गुजरात में भयंकर सांप्रदायिक दंगा हुआ था और लोग दंगे का समर्थन नहीं कर सकते।

ममता ने कहा कि मैं अपना जीवन त्याग सकती हूं लेकिन हिंदू- मुसलमानों के बीच विभाजन की इजाजत नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मो का सम्मान करते हैं।

You might also like

Comments are closed.