बहू आयशा टाकिया को नहीं भाया रेप पर आजमी का बयान

09-abu-ayesha2नई दिल्‍ली. बलात्‍कार पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और अबू आजमी को जमकर गालियां पड़ रही हैं। इसके बावजूद दोनों नेता अपने बयान पर डटे हुए हैं और माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं। अबू आजमी से इस मसले पर जब शुक्रवार को सफाई मांगी गई तो उन्होंने अपनी टिप्पणी को जायज ठहराया। वहीं, मुलायम सिंह यादव ने अपने बयान पर खेद जताने से यह कहते हुए इनकार कर दिया है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बयान पर चर्चा नहीं होनी चाहिए।

अबू आजमी के बयान का विरोध तो उनके घर में भी हो गया। बेटे फरहान और बहू आयशा टाकिया ने उनके बयान को गलत बताया। लोकसभा चुनाव लड़ रहीं बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने भी ऐसे बयानों पर अफसोस जताया है और मुलायम की बहू डिंपल यादव (जो सांसद हैं) को ललकारते हुए पूछा है कि वह चुप क्‍यों हैं?

क्या है मामला?
सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने कहा था कि रेप के लिए फांसी देना गलत है और लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। मुलायम के बयान पर जब आजमी से उनका रुख पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘इस्‍लाम में बलात्‍कार की सजा मौत है। लेकिन यहां, महिलाओं को सजा नहीं दी जाती, सिर्फ पुरुषों को दी जाती है। जब महिला कसूरवार हो, तब भी। मर्जी से कोई करता है तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन वही लड़की जब शिकायत कर देती है तो दिक्कत हो जाती है। यहां मामला बहुत बढ़ गया है। हाथ लगाए तो भी शिकायत कर दे, न भी लगाए तो भी शिकायत कर दे। लड़की-लड़के पकड़े जाते हैं तो दोनों को फांसी होनी चाहिए। इस्लाम के मुताबिक मर्जी से भी सेक्स करता है तो फांसी होनी चाहिए।’ (

You might also like

Comments are closed.