अब आजम बोले- इंदिरा, राजीव और संजय गांधी को अल्‍लाह ने दी किए की सजा

1077_khan1नई दिल्‍ली. हालिया दिनों में एक के बाद एक विवादित बयान देकर बवाल मचाने वाले सपा नेता आजम खान ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे । इस बार उन्‍होंने बीजेपी या नरेंद्र मोदी को नहीं, बल्‍कि कांग्रेस और गांधी परिवार को निशाना बनाया है। आजम खान ने कहा है कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी को अल्‍लाह ने उनके किए की सजा दी। नफरत फैलाने वाले अपने बयानों की वजह से चुनाव आयोग द्वारा अपनी रैलियों पर बैन लगाए जाने से ठीक पहले आजम ने यह बयान दिया।

आजम खान ने जहां इंदिरा गांधी को अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में चलाए गए ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टार के लिए निशाने पर लिया, वहीं राजीव गांधी द्वारा बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाए जाने वाले मामले और संजय गांधी द्वारा जबरन नसबंदी कार्यक्रम चलाए जाने पर सवाल खड़े किए। खान ने शुक्रवार को एक चुनावी रैली में कहा, “अल्लाह ने संजय गांधी और राजीव गांधी को मुसलमानों के खिलाफ फैसले लेने की सजा दी।” राजीव ने अयोध्या में ‘शिलान्यास’ कराया, जबकि संजय ने जबरन नसबंदी करवाई थी। आजम खान ने यहां चुनावी रैली में कहा कि राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद का ताला खोलने के आदेश दिए थे, जबकि संजय गांधी ने बलप्रयोग से नसबंदी कार्यक्रम चलाया और दोनों को अल्लाह ने इसकी सजा दी।

You might also like

Comments are closed.