ओबामाकेयर पर संकट : अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
वॉशिंगटन. आखिरकार अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री कैथलीन सेबेलियस (65) ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। उनके पांच साल के कार्यकाल में बहुत उतार-चढ़ाव आए। राष्ट्रपति बराक ओबामा के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ओबामा केयर’ के उम्मीद के अनुरूप लागू नहीं हो पाने से उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी। कैथलीन 2009 में ओबामा के पहली बार राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका की स्वास्थ्य मंत्री थीं।
अधिकारियों के अनुसार, उनकी जगह ओबामा बजट की डायरेक्टर सिल्विया मैथ्यूज बर्नवैल (48) को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया जा रहा है। वे हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड में पढ़ी हैं और उम्मीद है कि वे ओबामा की स्वास्थ्य बीमा योजना को ठीक से लागू कर पाएंगी। रिपब्लिकन पार्टी इसे स्वास्थ्य उद्योग में सरकार का अनुचित हस्तक्षेप मानती है।
अमेरिका में रहने वाले लोगों के पास अगर किसी तरह का स्वास्थ्य बीमा नहीं है तो अगले साल से उन्हें टैक्स जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। वर्ष 2010 में लाए गए इस कानून के माध्यम से करीब चार करोड़ 80 लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमे के दायरे में लाने की उम्मीद है। इनमें वे हैं जिनका अपने नियोक्ताओं, सरकार या निजी प्लान के तहत स्वास्थ्य बीमा नहीं हुआ है।
Comments are closed.