दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, देश की जनता से मांगी माफी

5218_koreaसियोल। दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री चुंग होंग वान ने 16 अप्रैल को समुद्र में डूबे जहाज में फंसे लोगों के बचाव में सरकार की विफलता को स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चुंग का इस्तीफा राष्ट्रपति पार्क गुयेन हेई ने स्वीकार कर लिया है।
उन्होंने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा, “मैं सरकार की तरफ से इस दुर्घटना को रोक पाने और इस संकट से जूझने में आई कई समस्याओं के लिए देश की जनता से माफी मांगता हूं।”
उन्होंने कहा, “कई अनियमितताएं और गलत कार्य का हमारे समाज का हिस्सा बन चुके हैं जिससे हम लंबे समय से जूझ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें सुधार होंगे ताकि दोबारा ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।”
जहाज डूबने के एक दिन बाद बच्चों के परिजन से मिलने गए चुंग पर कुछ लोगों ने पानी की बोतल फेंकी थी। जहाज में फंसे लोगों के बचाव में सरकार की विफलता और सरकार की तरफ से दी जा रही सूचनाओं में बार-बार हुए बदलाव से लोगों में काफी रोष है।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, जहाज डूबने के एक घंटे के बाद गियोंगी प्रांत के शिक्षा कार्यालय से बच्चों के अभिभावकों को भेजे गए संदेश में कहा गया था कि डैनवोन हाई स्कूल के सभी छात्र सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि इंचियोन बंदरगाह के दक्षिण में डूबे जहाज में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई या वे लापता हैं और उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है, जिनमें से अधिकांश स्कूली स्टूडेंट और शिक्षक हैं। हालांकि अभी तक 187 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है।
You might also like

Comments are closed.