पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच 80 फीसद मतदान

कोलकाता। बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के तहत जमकर हिंसा हुई। हिंसा के बीच यहां का मतदान प्रतिशत भी जबरदस्त रहा। यहां पर करीब अस्सी फीसद मतदान होने की खबर है। शनिवार की शाम से शुरू हुई हिंसा ने सोमवार को 17 सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान और विकराल रूप धारण कर लिया। इन घटनाओं में 60 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। इनमें दो महिलाओं समेत चार माकपा समर्थक को गोली लगी है।

सबसे वीभत्स घटना बसीरहाट संसदीय सीट के हाड़ोआ के ब्राह्मनचक इलाके में हुई, जहां पांच वर्षो से तृणमूल के भय की वजह से घर छोड़ कर अन्यत्र रहने वाले करीब 200 माकपा समर्थक जब मतदान करने जा रहे थे तब उन पर गोली, बम और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोग गोली से और 17 लोग धारदार हथियारों से जख्मी हुए हैं।

सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक व उनके पति के नेतृत्व में हमला होने का आरोप है। तृणमूल ने घटना से इन्कार किया है। विशेष चुनाव पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

कोलकाता में भी बमबाजी की खबर है। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक जितने भी हमले हुए हैं उन सभी का आरोप सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। हालांकि, तृणमूल ने भी मिनाखां में माकपा के हमले में 14 समर्थकों के जख्मी होने का आरोप लगाया है।

राज्य में मुख्य मुकाबला टीएमसी, वाममोर्चा, कांग्रेस और भाजपा के बीच है। मोदी लहर की वजह से भाजपा को इस बार यहां से भी कुछ सीटें मिलने की संभावना है।

You might also like

Comments are closed.