एक्जिट पोल पर बहस से दूर रही कांग्रेस
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सोमवार को हुई वोटिंग के बाद तमाम न्यूज चैनलों पर एक्जिट पोल से जुड़े कार्यक्रमों से कांग्रेस ने दूरी बनाए रखी। एक्जिट पोल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग की हार और भाजपा गठबंधन को 272 के जादुई आंकड़े के करीब पहुंचते दिखाया गया है।
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद का कहना है कि पार्टी की परंपरा रही है कि वह एक्जिट पोल पर बहस में हिस्सा नहीं लेती है। पार्टी ने न्यूज चैनलों पर एक्जिट पोल से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। इससे पहले पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान भी कांग्रेस एक्जिट पोल कार्यक्रमों से दूर रही थी। शकील अहमद ने कहा कि 2004 और 2009 में ओपीनियन और एक्जिट पोल गलत साबित हुए थे। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद दिखाए गए एक्जिट पोल और सीटों की वास्तविक संख्या में करीब 68 सीटों का अंतर था। उन्होंने दावा किया कि चुनाव का रिजल्ट चौंकाने वाले होगा।
Comments are closed.