उमर ने किया ट्वीट, एग्जिट पोल को बताया टाइमपास
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए उन्हें टाइमपास करार दिया। उमर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सही नतीजे तो 16 मई को आएंगे, बाकी सब टाइमपास है।
ट्विटर पर अब्दुल्ला ने लिखा कि एग्जिट पोल चुनाव नतीजों के लिए कोई महत्व नहीं रखता, जो महत्व रखता है वो नतीजे शुक्रवार [जब लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा] को आएंगे। बाकी का सब ग्रेट टाइमपास है।
अब्दुल्ला कई टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा को भारी बढ़त पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उमर ने एक राज्य में अलग-अलग सवर्ें में अलग-अलग सीट दिए जाने पर सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। उमर ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए लिखा कि एक चैनल ने राजस्थान में कांग्रेस को दो सीट तो दूसरे चैनल ने कांग्रेस को 14 सीटें दी है।
Comments are closed.