कौन होगा गुजरात का अगला मुख्यमंत्री? चार नामों पर है जोर

अहमदाबाद। गुजरात प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की सोमवार को करीब तीन माह बाद बैठक बुलाई गई। इसमें प्रदेश के आला नेताओं के साथ राज्य सरकार के तीन वरिष्ठ मंत्रियों को भी बुलाया गया। मंत्रियों में तीन वही नाम शामिल हैं, जिनको गुजरात के भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि नरेंद्र मोदी की संघ नेताओं से मुलाकात के बाद भिखू भाई दलसाणिया का नाम भी मजबूती से उभरा है। वह फिलहाल प्रदेश संगठन में महासचिव हैं।

गुजरात भाजपा के मीडिया प्रभारी हर्षद पटेल ने बताया कि गुजरात भाजपा कोर ग्रुप की बैठक नियमित थी। लोकसभा चुनाव के चलते पिछले तीन माह से बैठक नहीं हो सकी थी। नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में इस बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही, मंगलवार को गुजरात भाजपा के विधायकों के साथ होने वाली बैठक के एजेंडे पर भी चर्चा की गई।

इस बीच, अंदरखाने गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है। इसमें राजस्व मंत्री आनंदी बेन पटेल, नितिन पटेल, सौरभ पटेल के नाम सामने आ रहे हैं, जबकि मोदी की संघ नेताओं से मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव भिखू भाई दलसाणिया का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है।

You might also like

Comments are closed.